मैट्रिक परीक्षा का आज दूसरा दिन, LIVE: आज विज्ञान की परीक्षा; समस्तीपुर में चिट बनाते दिखे परीक्षार्थी, पहले दिन पकड़े गए थे 100 नकलची
मैट्रिक परीक्षा का आज दूसरा दिन, LIVE: आज विज्ञान की परीक्षा; समस्तीपुर में चिट बनाते दिखे परीक्षार्थी, पहले दिन पकड़े गए थे 100 नकलची
आज मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के दूसरे दिन प्रथम पाली में 80 अंकों के विज्ञान विषय (भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान) की परीक्षा सुबह 9ः30 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक होगी। इसी प्रकार, दूसरी पाली में भी 80 अंकों के विज्ञान विषय (भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान) की परीक्षा दोपहर 1ः45 बजे से शाम 4ः30 बजे तक चलेगी। विज्ञान विषय की परीक्षा में 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए उपलब्ध कराए गए ओएमआर शीट को परीक्षार्थियों से सुबह 10ः45 बजे ले लिया जाएगा। साथ ही दूसरी पाली में दोपहर 1ः45 बजे से शाम 4ः30 बजे तक की परीक्षा में ओएमआर शीट दोपहर 3ः00 बजे परीक्षार्थियों से ले लिया जाएगा।
परीक्षा के पहले दिन का हाल
गुरुवार के राज्य के 16.49 लाख विद्यार्थियों के लिए मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के पहले दिन कुल 1,525 परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में गणित विषय की परीक्षा पूरी कड़ाई के साथ कराई गई। पहली पाली में कुल 8,27,288 विद्यार्थियों (4,04,207 छात्राएं एवं 4,23,081 छात्र) के लिए 100 अंकों के गणित विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में भी कुल 8,21,606 विद्यार्थियों (4,02,498 छात्राएं एवं 4,19,108 छात्र) के लिए 100 अंकों के गणित विषय की परीक्षा संपन्न हुई। पटना जिला में कुल 74 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 36,295 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में कुल 34,700 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा हुई।
मैट्रिक परीक्षा में पहले दिन गुरुवार को गणित के पेपर में 100 नकलची पकड़े गए। इस दौरान 20 ऐसे स्टूडेंट्स को भी पकड़ा गया है, जो दूसरे की जगह एग्जाम देने आए थे। बोर्ड ने पहले दिन नकल की स्थिति को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को विज्ञान के पेपर को लेकर अलर्ट किया है। राज्य के सभी 38 जिलों में नकल रोकने को लेकर विशेष चौकसी है।
पूर्वी चंपारण में वायरल पेपर की जांच
गणित की प्रथम पाली की परीक्षा में वायरल पेपर को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जांच का आदेश दिया है। राज्य के पूर्वी चंपारण जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच जांच का जिम्मा सौंपा गया है। बोर्ड ने आदेश जारी कर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब की है और सुरक्षा को लेकर परीक्षा के अन्य पेपर में पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा है। बोर्ड के आदेश के बाद पूर्वी चंपारण में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच शुरू कर दी है।
नकल में टॉप पर सारण
मैट्रिक परीक्षा में पहले दिन गणित के पेपर में नकल के मामले में सारण टॉप पर रहा है। एक दिन में 100 नकलची पकड़े गए हैं, जिनमें सारण में 28 नकलचियों को पकड़ा गया है। पटना में 6, नालंदा में 7, भोजपुर में 5, नवादा में 2, सुपौल में 3, मधेपुरा में 2, बांका में 1, खगड़िया में 12, लखीसराय में 3, रोहतास में एक, वैशाली में 15, सीवान में एक, गोपालगंज और समस्तीपुर में एक-एक तथा सहरसा में 2, जमुई में 6 और बेगूसराय में 4 नकलची पकड़े गए हैं। वहीं, दूसरे की जगह परीक्षा देने वालों में 20 स्टूडेंट्स काे पकड़ा गया है, इसमें सुपौल में सबसे अधिक 8 और नालंदा में 7, जहानाबाद में 3, जबकि दरभंगा और बांका में एक एक स्टूडेंट्स को पकड़ा गया है। बोर्ड का कहना है कि अन्य जिलों में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने का मामला आया है।
Comments
Post a Comment