IIT छोड़कर फौजी बना, फौजी का बेटा: ​​​​​​​हिमांशु IMA से पास आउट होकर लेफ्टिनेंट बने, CDS बिपिन रावत की चार्ली Squadron में ली ट्रेनिंग

IIT छोड़कर फौजी बना, फौजी का बेटा: ​​​​​​​हिमांशु IMA से पास आउट होकर लेफ्टिनेंट बने, CDS बिपिन रावत की चार्ली Squadron में ली ट्रेनिंग
खगड़िया के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के नारदपुर निवासी सूबेदार मेजर सूचित कुमार के छोटे पुत्र हिमांशु राज भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। उन्होंने IIT एडवांस्ड में सफल होने के बाद NDA जॉइन किया था। वह इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून से 11 दिसंबर को पास आउट हुए। उनकी इस सफलता से जहां खगड़िया में सभी लोग गौरवान्वित हैं, वहीं उनके पैतृक गांव में लोग मिठाइयां बांट रहे हैं। हिमांशु 1 बहन और 2 भाई में सबसे छोटे हैं। उनके पिता भारतीय सेना से सूबेदार मेजर (ऑनररी कैप्टन) की पद से 2020 में रिटायर्ड हो चुके हैं। वहीं, बड़े भाई शुभम राज बेंगलुरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। मां ममता कुमारी गांव में ही सरकारी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हैं।

Comments