मौत के बाद 5 घंटे तक रसूलपुर NH-531 जाम:छपरा में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, 5 घंटे बवाल के बाद निकाला गया ट्रक में फंसा शव
मौत के बाद 5 घंटे तक रसूलपुर NH-531 जाम:छपरा में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, 5 घंटे बवाल के बाद निकाला गया ट्रक में फंसा शव
छपरा में रसूलपुर NH-531 पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के बंशी छपरा गांव के पास गुरूवार को अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रामपाल थाना क्षेत्र अंतर्गत उरैना गांव निवासी वीर बहादुर गुप्ता की पुत्री शिल्पी कुमारी (20 वर्ष) के रूप में हुई है। वह रसूलपर चट्टी पर किराए के मकान में रहती थी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे 5 घंटे तक यातायात बाधित रहा।
माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थी महिला
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक कैसपार फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थी। आज वह कमिटी के पैसे वसूल कर पांडेय छपरा गांव से बंशी छपरा जा रही थी। तभी सीवान से छपरा की ओर जा रही अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहनों से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
NH-531 पर 5 घंटे लगा रहा जाम
सड़क दुर्घटना ले बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस 2 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के देर से पहुंचने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-531 को जाम कर दिया, जिससे घंटों यातायात बाधित रहा। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों का कोपभाजन भी बनना पड़ा। मौके पर पहुंचे BDO सत्येंद्र पराशर, एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती की पहल पर ग्रामीण शांत हुए। 5 घंटे बाद जाम खत्म करवाया गया। मौके पर ट्रक में बुरी तरह से फंसे शव को ट्रक को पलटकर निकाला गया, जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर भेजा गया।
Comments
Post a Comment