अधिसूचना:10 चरणों में होगा चुनाव, पहले चरण में किसी भी प्रखंड में चुनाव नहीं होगा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ ही मंगलवार से बिहार में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। सारण में 10 चरणों में चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये 11 चरणों की चुनाव में पहले चरण में किसी भी प्रखंड में चुनाव नहीं होंगे जबकि दूसरे चरण से चुनाव शुरु हो जायेगा। हर चरण की वोटिंग के एक दिन बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं प्रखंड स्तर पर नामित निर्वाची पदाधिकारी भी चुनावी मोड में आ गये है। कई प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी मंगलवार को बैठक कर चुनाव से संबंधित तैयारियों का समीक्षा की। वहीं कई प्रखंडों में दूसरे चरण में होने वाले चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
किस चरण में हाेगा चुनाव
सारण में पहले चरण में किसी भी प्रखंड में चुनाव नहीं है। दूसरे चरण में 29 सितंबर को मांझी में, तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को गड़खा में, चौथे चरण में 20 अक्टूबर को मशरक और पानापुर में, पांचवें चरण में 24 अक्टूबर को इसुआपुर और तरैया प्रखंड में, छठे चरण में 3 नवंबर को दिघवारा और सोनपुर प्रखंड में, सातवें चरण में 15 नवंबर को रिविलगंज व जलालपुर और नगरा प्रखंड में, आठवें चरण में 24 नवंबर को लहलादपुर प्रखंड में और बनियापुर प्रखंड में 9वें चरण में, 29 नवंबर को छपरा सदर और एकमा प्रखंड में दसवीं चरण में 8 दिसंबर को अमनौर और मढ़ौरा प्रखंड में 11 वें चरण में 12 दिसंबर को परसा दरियापुर और मकेर प्रखंड में चुनाव होगा। पंचायत संस्थाओं द्वारा संचालित सभी खातों के संचालन पर रोक लगा दी गयी है।
किस चरण में हाेगा चुनाव
सारण में पहले चरण में किसी भी प्रखंड में चुनाव नहीं है। दूसरे चरण में 29 सितंबर को मांझी में, तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को गड़खा में, चौथे चरण में 20 अक्टूबर को मशरक और पानापुर में, पांचवें चरण में 24 अक्टूबर को इसुआपुर और तरैया प्रखंड में, छठे चरण में 3 नवंबर को दिघवारा और सोनपुर प्रखंड में, सातवें चरण में 15 नवंबर को रिविलगंज व जलालपुर और नगरा प्रखंड में, आठवें चरण में 24 नवंबर को लहलादपुर प्रखंड में और बनियापुर प्रखंड में 9वें चरण में, 29 नवंबर को छपरा सदर और एकमा प्रखंड में दसवीं चरण में 8 दिसंबर को अमनौर और मढ़ौरा प्रखंड में 11 वें चरण में 12 दिसंबर को परसा दरियापुर और मकेर प्रखंड में चुनाव होगा। पंचायत संस्थाओं द्वारा संचालित सभी खातों के संचालन पर रोक लगा दी गयी है।
Comments
Post a Comment