छपरा। सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा चंवर
से एक युवक का शव बरामद किया गया। मृत युवक
दाऊदपुर थाना क्षेत्र के मनियाडीह गांव निवासी बनारसी
महतो का 20 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार महतो बताया गया
है। सूचना के बाद दाउदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची
और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा
सदर अस्पताल भेज दिया। हत्या मामले में मृतक के पिता
के द्वारा दो नामजद समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी
दर्ज कराई गई है।
दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा दाउदपुर थाना क्षेत्र के तिवारी
टोला निवासी जितेंद्र कुमार एवं रंजीत कुमार को नामजद
किया गया है। फर्द बयान में उनके द्वारा बताया गया है
कि उनके पुत्र को तिवारी टोला निवासी रंजीत कुमार के
द्वारा घर से बुलाकर ले जाया गया था। जिसके बाद
जितेंद्र कुमार एवं अन्य के साथ मिलकर उसकी हत्या कर
दी गई। हत्या के बाद उसके उसके शव को चंवर के पानी
भरे गड्ढे में फेंक कर उसके ऊपर से खरपतवार से ढक
दिया गया था।
जिससे कि पता नहीं चले। इसी बीच सुबह में शौच के
लिए लोग चंवर की तरफ गए थे, जहां, बदबू के बाद में
लोग उस स्थान पर पहुंचे तो देखा कि पानी में गला हुआ
शव पड़ा हुआ है जिसके बाद यह बात गांव में आग की
तरह फैल और इस जानकारी के बाद उनके द्वारा शव की
पहचान की गई।
21 जुलाई को गायब हुआ था युवकः
परिजनों का कहना है कि पिंटू 21 जुलाई को घर से
अचानक गायब हो गया था। जिसके बाद 22 जुलाई को
उसके पिता के द्वारा दाउदपुर थाने में उसके गायब होने
का आवेदन दिया गया था। इस बीच 26 जुलाई की सुबह
गांव स्थित चंवर के समीप से एक युवक का शव बरामद
किए जाने की सूचना पर वह वहां पहुंचे तो देखा कि शव
उनके पुत्र पिटू कुमार महतो का है। हालाकि शव डीकंपोज
हो गया था और चेहरे के कंकाल दिख रहे थे। लेकिन
उसके कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की गई।
Comments
Post a Comment