अंधाधुंध फायरिंग में युवक घायल, PMCH रेफर:छपरा में अपराधियों ने की कई राउंड फायरिंग; बचने के क्रम में युवक के पीठ और दाहिने हाथ में जा लगी गोली, गंभीर रूप से घायल PMCH रेफर युवक प्रभात मांझी।छपरा के तरैया बाजार पर अपराधियों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के दाहिने हाथ और पीठ में दो गोली लगी है। उसे बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया है। घायल की पहचान तरैया बाजा निवासी प्रभात मांझी (30 साल) के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तरैया निवासी प्रभात मांझी घर से किसी काम से जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को गंभीर अवस्था मे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा भेजा गया, जहां डाक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए पटना PMCH रेफर कर दिया।
स्थानीय लोगो के अनुसार अपराधियों ने प्रभात मांझी पर करीब आधा दर्जन गोलियां चलाई। अंधाधुंध फायरिंग में प्रभात को दो गोली लगी है। फायरिंग से प्रभात ने भागकर अपनी जान बचाई। इसी क्रम में उसके दाहिने हाथ और पीठ में गोली लग गई, जिसके कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घायल प्रभात कुमार ने बताया कि पूर्व में दो गुट के बीच हुए विवाद में उसने बीचबचाव किया था, जिसको लेकर एक पक्ष नाराज चल रहा था। नाराज पक्ष द्वारा हमेशा धमकी दी जाती थी। उसी विवाद में आज अपराधियो द्वारा हत्या के नीयत के गोली मारी गई है।
घायल ने बताया की पूर्व के विवाद में बीचबचाव को लेकर अपराधियों ने गोली मारने का धमकी दे रहा था, जिसकी शिकायत तरैया थाना में उसने की थी। अपराधियो को शक है कि घायल तरैया थाना के स्पाई का काम करता है।
Comments
Post a Comment