छपरा:-आतंकी कनेक्शन में सारण के देवबहुआरा गांव से फिर एक युवक अरमान हुआ गिरफ्तार

छपरा/मढ़ौरा(सारण)। आतंकी कनेक्शन में मढ़ौरा के देव बहुआरा गांव का एक युवक फिर गिरफ्तार हुआ है। गुरुवार को आतंकी जांच एजेंसी एनआईए व एटीएस की टीम ने आतंकी कनेक्शन के आरोपी युवक 20 वर्षीय अरमान को उसके पैतृक घर से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी टीम ने युवक को मढ़ौरा थाने लाई और फिर उसे लेकर अपने साथ चली गई।गिरफ्तार युवक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा गांव के नियामुद्दीन अंसारी व ओहिदा खातून का 20 वर्षीय पुत्र अरमान बताया जाता है। गिरफ्तारी के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह 8 बजे के आसपास पुलिस टीम ने धावा बोलकर घर में सोए हुए अरमान की गिरफ्तारी की।गिरफ्तारी के बाद घर की भी पूरी तलाशी ली।लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नही मिला।गिरफ्तारी के समय में महिला पुलिस के साथ पहुंची टीम ने आरोपी अरमान के दो मोबाइल समेत परिजनों के भी मोबाइल जप्त कर लिया।फिर सभी को मढ़ौरा थाने पर बुलाया गया और वहा पर परिजनों से आवश्यक पूछताछ के बाद मोबाइल और अरमान का भी एक छोटा हैंडसेट वाला मोबाइल लौटा दिया गया।परिजनों ने बताया कि पुलिस नोटिस मिलने के बारे में पूछी लेकिन किसी प्रकार का नोटिस मिलने से परिजनों ने इनकार किया।जबकि आरोपी अरमान का एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन पुलिस अपने साथ लेकर गई।वही घटना से जोड़कर एक सप्ताह पूर्व में एक अन्य युवक मोहम्मद गुड्डू को जम्बू से जांच एजेंसी ने एक नोटिस भेजा था, जिसके आलोक में इसी गांव का लालबाबू मियां का का पुत्र मोहम्मद गुड्डू फिलहाल जम्बू में जांच एजेंसी के सामने पेशी के लिए तीन दिन पहले ही गया हुआ है।

गांव से जम्बू में हथियार सप्लाई के आरोप में दो युवक पूर्व में हो चुके हैं गिरफ्तार :

मालूम हो कि इसी गांव के दो युवक रिटायर्ड शिक्षक महफूज आलम का पुत्र 25 वर्षीय जावेद और 21वर्षीय मुस्तफा को एनआईए की टीम ने जम्बू काश्मीर में बिहार से हथियार सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।मुस्तफा की पहले गिरफ्तारी पंजाब के मोहाली से हुई थी।जहां पर मुस्तफा सरस्वती नर्सिंग स्कूल में पढ़ाई करने के लिए घर से गया था।जबकि मुस्तफा के भाई जाबेद की गिरफ्तारी 15 फरवरी 20 को उसके पैतृक घर देव बहुआरा से सुबह में हुआ था।उन पर आरोप था कि उक्त युवक साथ पिस्टल की सप्लाई छपरा से जम्बू के आतंकी संगठन के लिए किया था।

फिलहाल गिरफ्तार युवक अरमान नौवें क्लास तक ही की है पढ़ाई :

आरोपी अरमान तीन भाइयों में सबसे बड़ा है और परिवार की पृष्ठभूमि काफी गरीबी और कम पढ़े लिखे परिवार की है।खुद अरमान भी नौवीं क्लास के बाद पढ़ाई लिखाई छोड़ कर आवारागर्दी करता फिरता था। सऊदी में हेल्फर की कमाई से पिता ने एक घर मे बाइक खरीदी थी। जिससे कुछ महीने पहले दुर्घटना में गिरकर अरमान काफी चोटिल भी हुआ था। घर वाले की माने तो अरमान केरल में टाइल्स लगाने के काम मे छह महीने पहले कुछ महीना काम किया था, लेकिन फिलहाल घर पर ही रहता है।वही अरमान के पिता सऊदी में हेल्फर का काम करते हैं लेकिन वो भी फिलहाल पिछले छह माह से घर आये हुए हैं।अरमान की माँ ओहिदा खातून गृहणी है और अरमान के दो छोटे भाइयों में एक मझला भाई मेराज हाईस्कूल में नौंवी की पढ़ाई बीबी राम हाई स्कूल नगरा में कर रहा है जबकि सबसे छोटा भाई आफताब गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है। वहीं पूर्व में गांव से गिरफ्तार दोनो युवक की पृष्ठभूमि पढ़े लिखे परिवार से तालुकात रखने वाला बताया गया था। पूर्व में 15 फरवरी 20 को गिरफ्तार आरोपी जावेद नौकरी में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था, वही उसका छोटा भाई पंजाब के मोहाली में सरस्वती नर्सिंग स्कूल में पढ़ाई कर रहा था।जबकि उसके पिता एक रिटायर्ड शिक्षक के साथ गांव के संभ्रांत परिवार में गिने जाते थे। फिलहाल गांव में अरमान की गिरफ्तारी को जावेद व मुस्तफा प्रकरण से ही जोड़ कर देखा जा रहा है। दबे जुबान ही परिजनों ने बताया कि जावेद, मुस्तफा और गुड्डू से अरमान की अच्छी खासी पटती थी। इधर हाल के महीनों में अरमान के लाइफ स्टाइल भी बदला बदला सा लोगों को लग रहा था।लोगों को अपनी दबंगई दिखाने की कोशिश करता था।

Comments