सदर अस्पताल में दलाल राज:ऑन ड्यूटी डॉक्टर को दलालों ने खुलेआम दी गोली मारने की धमकी, जमकर हुआ बवाल,गार्ड मूकदर्शक बने रहे
छपरा सदर अस्पताल दलालों का अड्डा बना हुआ है। यह कहने में कहीं कोई अतिशयोक्ति नहीं है। क्योंकि पैथोलॉजिकल जांच से लेकर मरीजों को रेफर किए जाने तक दलाली को लेकर आए दिन यहां हंगामा हो रहे हैं। ताज्जुब की बात यह है कि यहां आए दिन चिकित्सक और दलालों में भी झड़प हो रही है। ताजा मामला शनिवार को सामने आया जब छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार को दलालों के द्वारा गोली मारने की धमकी दी गई।
इस दौरान उनके साथ कुछ अन्य चिकित्सक भी मौजूद थे। जिसके बाद अस्पताल में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान अस्पताल के सुरक्षा कर्मी दर्शक बने रहे। इस बात की सूचना भगवान बाजार थाने को दी गयी लेकिन भगवान बाजार थाने की पुलिस काफी देर से पहुंची। तब तक दलाल हंगामा करते रहे। इस दौरान थाना पुलिस के द्वारा ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों को प्राथमिकी लिख कर देने की बात कही गई जिसकी प्रक्रिया की जा रही है।
इमरजेंसी वार्ड में घंटों मची रही अफरा-तफरी, सूचना देने के काफी देर बाद पहुंची पुलिस, तब शांत हुआ मामला
दलालों पर अंकुश लगाने में अस्पताल प्रशासन पूरी तरह फेल
छपरा सदर अस्पताल को दलालों से मुक्त कराने में अस्पताल प्रशासन पूरी तरह फेल है, जोकि छपरा सदर अस्पताल के चिकित्सक खुद बयान कर रहे हैं। बताते चलें कि शनिवार को हंगामे के उपरांत ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार, डॉ पंकज कुमार, डॉ राजन कुमार एवं डॉ हर्षित कुमार ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड में दिनभर दलाल घूम रहे हैं और उनके द्वारा लगातार मरीजों को रेफर करवाने एवं जांच करवाने के नाम पर दलाली को लेकर उनके ऊपर जोर जबरदस्ती की जाती है।
मरीज को रेफर करने को लेकर बना रहे थे दबाव
डॉक्टर ने बताया कि सदर अस्पताल के करीब 8 से 10 दलाल किसी मरीज को रेफर किए जाने को लेकर उन पर दबाव बनाने लगे। उनके द्वारा इनकार किए जाने के बाद दलालों के द्वारा उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि एक दलाल कमर में देसी बंदूक रखे हुए था और धमकी दे रहा था।
फरवरी में डॉक्टर को धमकी देने पर दलाल को भेजा गया था जेल
बताते चलें कि छपरा सदर अस्पताल में लगातार हंगामे हो रहे हैं। ऑन ड्यूटी डॉक्टर को गोली मारे जाने की धमकी दिए जाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व फरवरी महीने में भी सदर अस्पताल के दलाल द्वारा ड्यूटी पर मौजूद डॉ पंकज कुमार को गोली मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने एक दलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन इस घटना की पुनरावृति रुक नहीं रही है। ऐसी स्थिति में अगर अस्पताल प्रशासन इन दलालों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब होता है तो किसी दिन कोई बड़ी घटना घटने से रोक पाना मुश्किल हो जाएगा।
Comments
Post a Comment