टीकाकरण:सिविल कोर्ट में टीककरण कैंप में वकील व कर्मियों को लगा टीका

 

छपरा सिविल कोर्ट में वैक्सीनेशन के लिए लोगों की भीड़ छपरा सिविल कोर्ट में लगातार जुट रही है। कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। लेकिन यहां अधिवक्ताओं के सहयोग से भीड़ को नियंत्रित करके काफी अच्छे ढंग से और सुचारू तरीके से वैक्सीनेशन का कार्य डॉक्टर फिरोज कमर के देखरेख में संपन्न हो रहा है । न सिर्फ अधिवक्ताओं को बल्कि मजिस्ट्रेट और जजों को भी और कोर्ट के स्टाफ को भी वैक्सीनेशन की सुविधा मिल रही है। कोर्ट से जुड़े अधिकांश कर्मचारी और अधिवक्ता वैक्सीन ले चुके है। इसके बावजूद विशेष अपील पर कैंप लगाया गया है। वैक्सीनेशन के कार्य को सुचारू रूप से चलाने में युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ,भूपेंद्र मिश्रा ,बृजेश नाथ पांडे, उमेश कुमार सिंह और विनय कुमार सिंह समेत अन्य अधिवक्ता सहयोग दे रहे है।

मढ़ौरा नगर में हुआ पांच हजार टीकाकरण
मढ़ौरा| नगर पंचायत में शनिवार को कोविड 19 की विशेष टीकाकरण अभियान में पांच हजार वैक्सीनशन किया गया है। इस कड़ी में रविवार को भी पांच सौ वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। 18 वर्ष से अधिक उम्र की आबादी में अधिक टीकाकरण को फोकस किया जा रहा है । नगर पंचायत क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण का स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

Comments