BJP सांसद के अकाउंट से 89 लाख उड़ाने वाला अरेस्ट क्लोन चेक बनाकर जनार्धन सिंह सिग्रीवाल के खाते से हुई थी फर्जी निकासी पुलिस ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया
BJP सांसद के अकाउंट से 89 लाख उड़ाने वाला अरेस्ट क्लोन चेक बनाकर जनार्धन सिंह सिग्रीवाल के खाते से हुई थी फर्जी निकासी पुलिस ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया
सांसद सिग्रीवाल के विकास मद के खाते से क्लोन चेक बनाकर गलत तरीके से फर्जी निकासी की गई थी। साइबर अपराधियों ने संगठित तरीके से इस पूरे घटना को अंजाम दिया था। सांसद का बैंक ऑफ बड़ौदा के छपरा शाखा में खाता है, परन्तु साइबर अपराधियों ने महाराष्ट्र के अहमदनगर ब्रांच से निकासी की थी। जालसाजों ने संदीप मांगीलाल के खाते में ट्रांसफर कर दिया था। हालांकि खाताधारक संदीप इस पूरे मामले से अनभिज्ञ है।
मंथली स्टेटमेंट निकालने पर मामला आया सामने
सांसद के विकास निधि मद के खाते का विवरण जिला योजना पदाधिकारी के पास होता है। इस मामले पर जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक माह बैंक खाते का स्टेटमेंट निकाला जाता है। इसी क्रम में नवंबर 2020 का स्टेटमेंट निकाला गया तो विकास मद के का राशि गायब थी।
सांसद सिग्रीवाल ने वित्त मंत्री से की थी शिकायत
पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए महराजगंज सांसद सिग्रीवाल ने सम्बन्धी अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए तत्कालीन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इसकी शिकायत की थी। इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर सहित कई लोगों पर नामजद प्राथमिकी हुई थी। इस मामले में अभी कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Comments
Post a Comment